गुरुग्राम 15 सितम्बर।हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि राज्य सरकार,गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में छात्र के मृत पाए जाने के मामले को सी बी आई को सौंपेगी। मृत छात्र प्रद्मुम्न के माता-पिता से गुरुग्राम में मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में श्री खट्टर ने यह बात कही।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि हरियाणा मामले की जांच कर रही है, लेकिन प्रद्मुम्न के माता-पिता और अन्य पारिवारिक सदस्यों की मांग पर उन्होंने जांच सी बी आई को सौंपने का फैसला किया है। उधर प्रद्मुम्न के पिता ने मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा है कि इस मामले की संवेदना को समझा गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि रायन इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की पढ़ाई का हर्ज न हो, इसलिए स्कूल के प्रबंधन का काम तीन महीने के लिए लिया गया है। इस दौरान गुरुग्राम के उपायुक्त स्कूल में सुरक्षा खामियों को दूर करवाएंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India