Wednesday , September 17 2025

स्विटजरलैंड में बैंक खाते रखने वालों की जानकारी कल से मिलनी होगी शुरू

नई दिल्ली 31 अगस्त।भारत और स्विटजरलैंड के बीच हुए समझौते के अनुसार स्विटजरलैंड के बारे में बैंक खाते वाले भारतीयों का विवरण कल से कर अधिकारियों को उपलब्‍ध होने लगेगा।

केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (बीडीटी) ने कहा है कि काले धन के खिलाफ सरकार के संघर्ष ने यह अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण कदम होगा।इससे स्विस बैंकों में गुप्‍त खातों को लेकर गोपनीयता के युग का अंत हो जायेगा।

दोनों देशों के बीच वित्‍तीय लेखों के आदान प्रदान के तहत कल से सूचनाएं मिली प्रांरभ हो जाएंगी।