Friday , November 28 2025

आठ अपाचे ए एच-64 ई लड़ाकू हेलिकॉप्टर वायु सेना में आज होंगे शामिल

नई दिल्ली 03 सितम्बर।अमरीका में बने आठ अपाचे ए एच-64 ई लड़ाकू हेलिकॉप्‍टर आज भारतीय वायुसेना में शामिल किये जाएंगे। इससे भारतीय वायुसेना की युद्धक क्षमता में महत्‍वपूर्ण वृद्धि होगी।

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ इस अवसर पर पठानकोट में वायुसेना केन्‍द्र में आयोजित समारोह में मुख्‍य अतिथि होंगे।ए एच-64 ई अपाचे दुनिया के सर्वाधिक उन्‍नत युद्धक हेलिकॉप्‍टरों में से एक है।

भारतीय वायुसेना ने सितम्‍बर 2015 में अमरीकी सरकार और बोइंग कंपनी से 22 अपाचे हेलिकॉप्‍टरों की खरीद का समझौता किया था।