Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने प्रदेशवासियों को दी नवाखाई की शुभकामनाएं

भूपेश ने प्रदेशवासियों को दी नवाखाई की शुभकामनाएं

रायपुर 03 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को नवाखाई की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

श्री बघेल ने आज यहां जारी अपने शुभकामना संदेश में कहा कि ऋषि पंचमी को नवाखाई त्यौहार के रूप में मनाया जाता है।यह त्यौहार नई फसल के आगमन, धरती एवं भगवान के वंदन और किसान भाईयों के बधुंत्व और एकत्व का प्रतीक है।

उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को गांव की खुशहाली और सामाजिक संबंधों को प्रगाढ़ करने वाले इस त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।