Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / कॉर्पोरेट ऋणों के व्यापार के लिए हो सशक्त बाजार विकसित- कार्यदल

कॉर्पोरेट ऋणों के व्यापार के लिए हो सशक्त बाजार विकसित- कार्यदल

मुम्बई 04 सितम्बर।रिजर्व बैंक के एक कार्यदल ने कॉर्पोरेट ऋणों के व्यापार के लिए एक सशक्त बाजार विकसित करने की आवश्‍यकता बताई है।

कार्यदल ने इसके लिए खरीदारों ओर विक्रेताओं के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान सुगम बनाने के लिए एक केंद्रीय ऋण अनुबंध रजिस्ट्री की स्थापना की अनुशंसा की है।कार्यदल ने कल अपनी रिपोर्ट रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को सौंपी। कार्यदल ने प्रतिभागियों की एक स्वनियामक संस्था बनाने का भी सुझाव दिया है।

रिपोर्ट में बाजार ऋणों की नीलामी और बिक्री प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन ऋण बिक्री मंच की स्थापना का भी सुझाव दिया गया है।