Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / राष्ट्रपति आज 46 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से करेंगे सम्मानित

राष्ट्रपति आज 46 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से करेंगे सम्मानित

नई दिल्ली 05 सितम्बर।आज शिक्षक दिवस पर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द राष्‍ट्रीय शिक्षक पुरस्‍कार का वितरण करेंगे।

श्री कोविंद आज 46 शिक्षकों को राष्‍ट्रीय शिक्षक पुरस्‍कार से सम्‍मानित करेंगे। यह पुरस्‍कार उत्‍कृष्‍ट शिक्षकों को दिया जाता है, जिन्‍होंने न केवल स्‍कूली शिक्षा की गुणवत्‍ता में सुधार किया है, बल्कि अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध किया है। पुरस्‍कार विजेताओं का पारदर्शी और निष्‍पक्ष चयन सुनिश्चित करने के लिए संशोधित दिशा-निर्देशों के तहत इन्‍हें चुना गया है।

प्राथमिक, माध्‍यमिक और उच्‍च शिक्षा मुहैया कराने वाले स्‍कूल के इन शिक्षकों को पुरस्‍कार स्‍वरूप एक रजत पदक, एक प्रमाण पत्र और पचास हजार रुपये प्रदान किये जाएंगे। राष्‍ट्रपति ने इस अवसर पर देशभर के शिक्षकों को बधाई दी है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जीवन और कार्य हमेशा अध्‍यापकों को उनके कर्त्तव्‍यों के प्रति समर्पण की प्रेरणा देते हैं।