Thursday , November 7 2024
Home / MainSlide / दंतेवाड़ा में जांच के बाद 09 उम्मीदवारों के नामांकन मिले सही

दंतेवाड़ा में जांच के बाद 09 उम्मीदवारों के नामांकन मिले सही

दंतेवाड़ा 05 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्रों की आज      हुई जांच के बाद 10 में से 9 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाये गये।

रिटर्निंग ऑफिसर टोपेश्वर वर्मा से मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 4 सितंबर तक कुल 10 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किया था। नामांकन दाखिल की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच में 10 में से 09 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाये गये, वहीं 01 उम्मीदवार का नामांकन पत्र सही नहीं पाया गया, जिसके कारण उनका नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया। जांच के बाद जिन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाये गये उनमें प्रमुख पार्टी में कांग्रेस से श्रीमती देवती कर्मा, भाजपा से श्रीमती ओजस्वी मंडावी, बसपा से हेमन्त पोयाम, जकांछ से सुजीत कर्मा  आप से बल्लू राम भवानी सहित अन्य नाम शामिल है।

उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र वापस लेने के लिए 7 सितंबर को अपरान्ह 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। वहीं मतदान 23 सितंबर को होगा।