Thursday , April 10 2025
Home / MainSlide / अमरीकी ओपन का सिंगल्स फाइनल सेरेना आंद्रेस्कू के बीच

अमरीकी ओपन का सिंगल्स फाइनल सेरेना आंद्रेस्कू के बीच

न्यूयार्क 06 सितम्बर।अमरीकी ओपन टेनिस के महिला सिंगल्‍स फाइनल में अमरीका की सेरेना विलियम्‍स और कनाडा की बियांका आंद्रेस्‍कू के बीच मुकाबला होगा।

इससे पहले आज सुबह दोनों सेमीफाइनल मैचों में सेरेना ने यूक्रेन की एलिना स्वितोलीना को वहीं कनाडा की बियंका आंद्रस्‍कू ने स्विटजरलैंड की बेलिंडा बेनचिच को हराया।

पुरूषों के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले कल सुबह होंगे। पहले सेमीफाइनल में स्पेन के राफेल नाडाल का मुकाबला इटली के मेततियो बेरेतेनी से होगा।

दूसरे सेमीफाइनल में रूस के डी मेदवेदेव का मुकाबला बुल्गारिया के जी दिमित्रोव से होगा।