गुवाहाटी 09 सितम्बर।गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा हैं कि एक भी घुसपैठिया असम के अंदर रहने नहीं पाएगा और दूसरे राज्य में घुस भी नहीं पाएगा।वह पूरे देश को घुसपैठिए से मुक्त करना चाहते हैं।
श्री शाह ने आज यहां पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर के तीन मुख्यमंत्रियों ने आज नागरिकता संशोधन विधेयक का मुद्दा उठाया और आशंका व्यक्त की थी कि प्रस्तावित विधेयक से मूल निवासियों के अधिकारों में कमी आयेगी। संशोधन विधेयक में बांग्लादेश सहित पड़ोसी देशों से आये अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का प्रावधान है।
गृह मंत्री ने जोर देकर कहा कि केन्द्र, पूर्वोत्तर राज्यों के लिए विशेष प्रावधान सुनिश्चित करने वाले संविधान के अनुच्छेद 371 के साथ छेड़छाड़ नहीं करेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि असम या देश के अन्य किसी भी भाग में घुसपैठ नहीं होने दी जायेगी।उन्होने स्पष्ट किया कि नागरिकता संशोधन विधेयक से पूर्वोत्तर राज्यों के मूल निवासियों के अधिकार प्रभावित नहीं होंगे।