Monday , January 12 2026

अनुच्छेद 370 को हटाना मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि- सिंह

जम्मू 10 सितम्बर।केंद्रीय मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि अनुच्छेद 370 को हटाना मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले सौ दिन की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

श्री सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाने का महत्व क्या है यह जम्मू-कश्मीर के लोग जानते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के बारे में मोदी सरकार की पहल को विश्व ने स्वीकारा है तथा कई और देश भारत के पक्ष का समर्थन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कश्मीर में आतंकवाद का यह आखिरी दौर होगा।