पति पत्नी अगर विवाद से बचना चाहते है,तो उन्हे बेडरूम में कसी तीसरे व्यक्ति (पुरूष/महिला),पुरानी गलतियों तथा ससुराल के बारे में नाकारात्मक चर्चा नही करना चाहिए।आज अधिकांश लोगों के वैवाहिक जीवन से शांति गायब हो गई है और समय के साथ साथ पति पत्नी के बीच प्रेम भी कम हो जाता है।
कुछ शोध में यह तथ्य सामने आए हैं कि कुछ सावधानियां बरतकर विवाद से बचा जा सकता है। जिनसे पति पत्नी के बीच प्रेम और शांति बनी रहती है। शोध के अनुसार कभी भी अपने बेडरूम में तीसरे व्यक्ति की बात नही करें। पति पत्नी को अपने बेडरूम में इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि एकांत में सिर्फ एक दूसरे की बात करें।किसी तीसरी व्यक्ति से जुड़ी बात नहीं करनी चाहिए। एकांत में पति पत्नी स्वयं की बातें करेंगे तो विवाद की संभावनाएं कम हो सकती हैं।
पुरानी गलतियों की बातें न करें यदि पिछले समय में जीवन साथी से कोई गलती हो गई है तो उसका जिक्र बार बार नहीं करना चाहिए।जो बुरा समय बीत गया है, उसके संबंध में बात करेंगे तो दुख ही प्राप्त होगा।कभी भी अपने घर की तारीफ करके ससुराल की बुराई नहीं करनी चाहिए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India