Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करे- राजनाथ

पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करे- राजनाथ

सूरत 15 सितम्बर।रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्‍तान आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करे वरना उसे टूटने से कोई नहीं रोक सकता।

श्री सिंह ने डयूटी के दौरान शहीद 122 सैनिकों के परिवार के लिए यहां आयोजित कार्यक्रम में कहा कि पाकिस्‍तान जिस तरीके से आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है, यह आतंकवाद को बढ़ावा देना वह रोके, नहीं तो इस हकीकत को कोई टाल नहीं सकता है कि पाकिस्‍तान के  और अधिक टुकड़े होकर रहेंगे।

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत में आजादी के बाद अल्‍पसंख्‍यकों की आबादी बढ़ी है जबकि पाकिस्‍तान में सिखों, बौद्धों और अन्‍य अल्‍पसंख्‍यकों के खिलाफ मानवाधिकार उल्‍लंघन जारी है। रक्षामंत्री ने कहा कि भारत में अल्‍पसंख्‍यक सुरक्षित थे, हैं और रहेंगे।उन्‍होंने कहा कि भारत लोगों को जाति या धर्म के आधार पर नहीं बांटता।

रक्षामंत्री ने पाकिस्‍तान को चेतावनी दी कि यदि उसने नियंत्रण रेखा से घुसपैठ कराई तो भारतीय सेना तैयार है और वह घुसपैठियों को वापस नहीं जाने देगी। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान जम्‍मू-कश्‍मीर में अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने के भारत के फैसले को बर्दाश्‍त नहीं कर पा रहा।