Wednesday , October 15 2025

आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो का सर्वेक्षण करने बना आयोग

रायपुर, 16 सितम्बर।छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़े वर्गो तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो का सर्वेक्षण करने और मात्रात्मक जानकारी एकत्रित करने के लिए आयोग का गठन कर दिया है।

बिलासपुर जिले के सेवानिवृत्त जिला एवं सेशन जज श्री छबिलाल पटेल को इस आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछडे वर्गों को 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत तथा सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण देते समय इस आयोग की घोषणा की थी।