Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / देश में खोले जायेंगे डेढ़ लाख स्वास्थ्य और वेलनेस केन्द्र – हर्षवर्धन

देश में खोले जायेंगे डेढ़ लाख स्वास्थ्य और वेलनेस केन्द्र – हर्षवर्धन

नई दिल्ली 17 सितम्बर। केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डा.हर्षवर्धन ने आज कहा है कि वर्ष 2022 तक देश में आयुष्‍मान भारत के अंतर्गत डेढ़ लाख स्‍वास्‍थ्‍य और वेलनेस केन्‍द्र खोले जायेंगे।

डा.हर्षवर्धन ने आज यहां संवाददाताओं को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल 22 हजार ऐसे केन्‍द्र कार्यरत हैं।

उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना इस महीने की 23 तारीख को  एक वर्ष पूरा कर रही है और 15 सितंबर से आयुष्‍मान पखवाड़ा मनाया जा रहा है।