Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / मध्य प्रदेश में लगातार बारिश से कई नदियाँ उफान पर

मध्य प्रदेश में लगातार बारिश से कई नदियाँ उफान पर

भोपाल 18 सितम्बर।मध्य प्रदेश में लगातार बारिश के कारण चंबल और सिंध सहित कई नदियाँ उफान पर हैं।मालवा-निमार क्षेत्र में बाढ़ के कारण फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं।

सिंध नदी के आसपास के आधा दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं, चंबल नदी के कारण 150 गांव पहले ही बाढ़ की चपेट में हैं।जिला प्रशासन ने चंबल नदी के किनारे बसे गांवों से लगभग 15 सौ लोगों को बचाया है। वहीं भिंड के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोटा बैराज से पानी छोड़ने के बाद ही यहां स्थिति सामान्य हो पाएगी। प्राथमिक आकलन के अनुसार, मंदसौर में सौ फीसदी, झाबुआ में 80 फीसदी और खरगोन और खंडवा जिलों में भी बाढ़ से बड़ी मात्रा में फसलों को नुकसान पहुंचा है।

उधर, केन्‍द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मंदसौर और नीमच में बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए राहत सामग्री से भरा एक ट्रक रवाना किया।