नई दिल्ली 18 सितम्बर।केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन के बोनस को मंजूरी दे दी हैं।
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि मंत्रिमंडल ने बताया कि रेलवे कर्मचारियों को खुशखबर है कि इस साल भी उनको 78 दिन का वेतन बोनस के रूप में मिलेगा। यह 11 लाख रेलवे एम्पलोइस को यानि उनकी फैमिलिस को भी इसका फायदा होगा।
उन्होने बताया कि इसके लिए 2024 करोड़ रूपये खर्चा होगा और बड़ी बात यह है कि लगातार छह साल किसी सरकार ने 78 दिन का बोनस दिया है।