नई दिल्ली 29 सितम्बर।गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर में कर्फ्यू की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है।
श्री शाह ने आज राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक व्याख्यान में कहा कि अनुच्छेद-370 समाप्त करने के बाद घाटी में जनजीवन सामान्य है।राज्य के केवल आठ थाना क्षेत्रों में धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है और जैसा कि दावा किया जा रहा है, वहां कोई कर्फ्यू नहीं लगा हुआ है।
गृहमंत्री ने कहा कि अनुच्छेद-370 और 35ए के जारी रख कर विपक्ष ने राजनीतिक लाभ लिया और वोट बैंक की राजनीति की।
इस बीच जम्मू कश्मीर में कश्मीर घाटी के सभी 105 थाना क्षेत्रों से धारा-144 के तहत लगी पाबंदियां हटा ली गयी हैं।अधिकारियों ने बताया कि राज्य के विशेष दर्जे को समाप्त किए जाने के बाद से स्थिति में हो रहे क्रमिक सुधार को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।