मुबंई 13 जुलाई।बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में दशमलव सात प्रतिशत की तेजी दर्ज हुई और यह 233 अंकों का उछाल दर्ज करते हुए 32037 के ताजा रिकार्ड उच्चतम समापन स्तर पर बंद हुआ। एक हजार अंकों की बढ़त दर्ज करने और 32 हजार के स्तर को पार करने में सेंसेक्स को सिर्फ 33 कारोबारी सत्र लग हैं।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 76 अंकों की बढ़त से नौ हजार 892 के नये ऐतिहासिक समापन स्तर पर जा पहुंचा। खुदरा मुद्रास्फीति के रिकार्ड न्यूनतम स्तर तक गिरने के बाद रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की आशाओं से बाजार को बढ़ावा मिला।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया डालर के मुकाबले 9 पैसे मजबूत हुआ और एक डालर की कीमत 64 रूपये 45 पैसे दर्ज हुई।