रायपुर 14अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह को उनके 68वें जन्मदिन पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की है।
डा.सिंह की जन्मदिन की पूर्व संध्या पर जारी बयान में कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, केन्द्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह, सांसद सुनील सोनी, संतोष पाण्डेय, विजय बघेल, चुन्नीलाल साहू, अरूण साव, गोमती साय, गुहाराम अजगले, मोहन मंडावी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा, रजनीश सिंह, डमरूधर पूजारी, रंजना साहू, विद्यारतन भसीन, पुन्नूलाल मोहले, नारायण चंदेल, डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने बधाई दी है।
प्रदेश महामंत्री गिरधर गुप्ता, डॉ. सुभाऊ कश्यप, भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने, श्रीचंद सुन्दरानी, संजय श्रीवास्तव, भूपेन्द्र सिंह सवन्नी, राजीव कुमार अग्रवाल समेत सभी नेताओं ने भी बधाई दी है।इन सभी ने कहा कि लगातार 15 वर्ष तक मुख्यमंत्री रहे डॉ.सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने जिन ऊंचाईयों को छुआ है वह लम्बे समय तक लोगों के मानस पटल पर अंकित रहेगा। भाजपा नेताओं ने डॉ. साहब के सुदीर्घ लम्बे और सुदीर्घ जीवन की कामना की है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India