Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / कांग्रेस ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के खिलाफ की चुनाव आयोग से शिकायत

कांग्रेस ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के खिलाफ की चुनाव आयोग से शिकायत

नई दिल्ली 15 अक्टूबर।कांग्रेस ने केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड द्वारा पार्टी के आधिकारिक खातों को बाधित करने की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है।

पार्टी ने आयोग से की गई शिकायत में कहा है कि प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड के अधिकारी हरियाणा और महाराष्‍ट्र में चुनाव खर्च की राशि को पार्टी उम्‍मीदवारों के खाते में हस्‍तानान्‍तरित नहीं करने दे रहा है।

आयोग के शिकायत को संज्ञान में लेने और उस पर उठाए जाने वाले लेने की फिलहाल कोई जानकारी नही मिली है।