Sunday , September 22 2024
Home / MainSlide / करतारपुर साहिब गलियारे के अगले महीने तक पूरा हो जाने की संभावना

करतारपुर साहिब गलियारे के अगले महीने तक पूरा हो जाने की संभावना

चंडीगढ़ 16 अक्टूबर।पंजाब के डेरा बाबा नानक से करतारपुर साहिब गलियारे के अगले महीने तक पूरा हो जाने की संभावना है।ये गलियारा गुरु नानक देवजी के 550वें प्रकाश पर्व पर पूरा हो रहा है।

गृह मंत्रालय में अपर सचिव गोविेंद मोहन ने कहा कि करतारपुर में दरबार साहिब के दर्शन के लिए सीमा पार करने वाले तीर्थयात्रियों के पास पासपोर्ट रहना जरूरी होगा।उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन पांच हजार तीर्थ यात्री इस पवित्र स्थल के दर्शन कर सकेंगे।

उन्होने कहा कि..प्रोग्रेस जो पूरे स्‍ट्रक्‍चर की  करीब 70 से 75 प्रसेंट प्रोग्रेस हो गई है। इसमें केवल जो ऊपर के रूफ है वो अभी लगनी बाकी है जिस पर काम चल रहा है। ये काम बहुत तेजी से चल रहा है। अंदर का काम जो फ्लोरिंग होता है, स्‍सोर्ट का होता है वो भी पैरलर में चल रहा है। 31 तारीख से पहले-पहले हम ये पूरी बिल्डिंग जो भी हमारा डिजाइन है उसके अनुरूप ये बिल्डिंग बनाकर हम डिलीवर करके सरकार को दे देंगे..।

करतारपुर साहिब पाकिस्तान में रावी नदी के पार नारोवाल जिले में स्थित है।यह डेरा बाबा नानक से लगभग चार किलोमीटर दूर है।गुरुनानक देव जी ने 1522 में इसकी स्थापना की थी।