नई दिल्ली 19 अक्टूबर।प्रवर्तन निदेशालय ने दुबई में डी-कंपनी तक पहुंचने वाले कर्ज के संबंध में दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड-डीएचएफएल के परिसरों पर छापे मारे हैं।
प्रवर्तन निदेशालय ने ये छापे मुम्बई और अन्य स्थानों पर मारे गए। दाउद इब्राहिम के सहयोगी इकबाल मिर्ची के साथ कथित संबंधों के कारण डीएचएफएल के 14 परिसरों पर छापे मारे गए।
जांच से पता चला था कि डीएचएफएल द्वारा सनब्लिंक रियल स्टेट प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया दो हजार 186 करोड़ रुपये का ऋण दुबई में दाउद की कंपनी तक पहुंचाया गया।