Friday , September 20 2024
Home / MainSlide / महाराष्ट्र में शिवसेना के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक कल

महाराष्ट्र में शिवसेना के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक कल

मुंबई 25 अक्टूबर।महाराष्‍ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर चल रही अटकलों के बीच  शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कल यहां मातोश्री में अपनी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है।इसमें सरकार गठन के बारे में चर्चा किए जाने की संभावना है।

शिवसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था,पर उसने अभी तक अपने रुख से भाजपा को अवगत नहीं कराया है।संभावना है कि शिवसेना महत्‍वपूर्ण मंत्रालयों के बंटवारे और अन्‍य मुद्दों पर मोलतोल कर सकती है।भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे दिवाली के बाद सरकार के गठन पर चर्चा कर सकते हैं।

इस बीच,महाराष्‍ट्र कांग्रेस अध्‍यक्ष बाला साहेब थोराट ने भाजपा को सत्‍ता से बाहर रखने के लिए शिवसेना के साथ हाथ मिलाने की संभावना से इंकार किया है।उन्‍होंने कहा कि अगर शिवसेना कांग्रेस से संपर्क करती है तो पार्टी अपने केंद्रीय नेतृत्‍व से सलाह मांगेगी।एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी शिवसेना के साथ गठबंधन की संभावना से इंकार किया है।