कोलकाता 11 नवम्बर।पश्चिम बंगाल में चक्रवात बुलबुल से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या 10 तक पहुंच गई है।
राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद खान ने आज यहां बताया कि भीषण चक्रवात का राज्य के 9 जिलों में 4 लाख 65 हजार से अधिक लोगों पर असर पड़ा है। 60 हजार से अधिक मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। राज्य प्रशासन स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रभावित जिलों में दल भेज रहा है।
इस बीच केंद्र ने पश्चिम बंगाल सरकार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने स्थिति के बारे में जानकारी के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India