रायपुर 14 नवम्बर।छत्तीसगढ़ में किसानों का एक-एक दाना धान 2500 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदी पर प्रदेश सरकार द्वारा वादाखिलाफी एवं टालमटोल की नीति के कारण भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में कल 15 नवंबर को एक दिवसीय धरना देगी।
भाजपा पूरे प्रदेश में कांग्रेस सरकार के खिलाफ “धान ला तोल नही ते हल्ला बोल” अभियान चलाएगी। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह राजधानी रायपुर में धरना में शामिल होंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी पखांजूर जिला कांकेर में एक दिवसीय धरना में शामिल होंगे।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक बिल्हा बिलासपुर में एक दिवसीय धरना में शामिल होंगे। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल कसडोल में धरना में शामिल होंगे। सांसद व विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्र में धरना स्थल में शामिल होंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India