बेंगलुरू 15 नवम्बर।कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा उप चुनाव के लिए 14 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इनमें से 13 उम्मीदवार कांग्रेस और जनता दल सेक्यूलर के पूर्व विधायक हैं।
कांग्रेस और जनता दल सेक्यूलर के 16 विधायक कल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। रनेबेन्नूर निर्वाचन क्षेत्र के लिए उम्मीदवार की घोषणा अभी की जानी है। उच्चतम न्यायालय ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अयोग्य ठहराए गए 17 विधायकों की अयोग्यता बरकरार रखी है लेकिन उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी है।
इस बीच जनता दल सेक्यूलर ने कल दस उम्मीदवारों की सूची घोषित कर दी। कांग्रेस ने आठ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। मस्की और आर.आर. नगर निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव उच्च न्यायालय में मामला लंबित होने के कारण रोके गए हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India