न्यूयार्क 22 सितम्बर।विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि आतंकवाद का भय दुनियाभर में शांति और सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है।
श्रीमती स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र से अलग ब्रिक्स मंत्रिस्तरीय बैठक को यहां संबोधित करते हुए कहा कि दक्षिण एशिया में आतंकी गुटों को पनपने का मौका मिल रहा है। आतंकवादियों को ऐसे देशों में पनाह और समर्थन मिल रहा है, जो आतंकवाद को सरकारी नीति के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार के अनुसार श्रीमती स्वराज ने अपने भाषण में आतंकी गुटों और उनके समर्थकों की कड़ी निंदा की है। यह अपने आप में पाकिस्तान को कड़ा संदेश है कि वो आतंकवाद को अपनी सरकारी नीति के तौर पर इस्तेमाल करना बंद करे।
विदेश मंत्री ने कहा कि आतंकवाद से मुकाबला राजनीतिक सुविधा के तौर पर नहीं होना चाहिए, बल्कि जो भी देश धर्म के आधार पर अन्य देशों के विरुद्ध आतंकवाद को संरक्षण देते हैं,उसकी निंदा की जानी चाहिए।श्रीमती स्वराज ने कहा कि साझा प्रयासों के जरिये आतंकी नेटवर्क और उनके वित्तीय स्रोतों को नेस्तानाबूद करने की आवश्यकता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India