Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / श्रीलंका में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में छह आतंकवादी मारे गये

श्रीलंका में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में छह आतंकवादी मारे गये

कोलम्बो 27 अप्रैल।श्रीलंका में पूर्वी प्रान्‍त के निन्‍तावुर में इस्‍लामिक स्‍टेट के आतंकवादियों के छिपने के स्‍थान पर सुरक्षाबलों द्वारा कल रात की गई कार्रवाई में छह आतंकवादी मारे गये।

रक्षा प्रवक्‍ता ब्रिगेडियर सुमित अटापट्टू ने बताया कि खुफिया जानकारी मिलने पर की गई कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गये। अन्‍य चार आतंकवादी उस समय मारे गये, जब उन्‍होंने अपने छिपने वाले अड्डे को उड़ा दिया। विस्‍फोट में तीन महिलाएं और छह बच्‍चे भी मारे गये।

सुरक्षाबलों ने कल शाम पास के समनतुरई इलाके के एक अन्‍य आतंकवादी अड्डे से इस्‍लामिक स्‍टेट के झण्‍डे, सैनिक वर्दियां, आत्‍मघाती किट और विस्‍फोटक बरामद किये। सुरक्षाबल पूरे देश में तलाशी अभियान चला रहे हैं। कल रात 20 से अधिक संदिग्‍धों को हिरासत में लिया गया है।स्थिति नाजुक बनी हुई है और लोगों से सर्तक रहने को कहा गया है।