Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में फिल्म अभिनेत्री पर दिन दहाड़े हमला, आरोपी फरार

छत्तीसगढ़ में फिल्म अभिनेत्री पर दिन दहाड़े हमला, आरोपी फरार

(फाइल फोटो)

भिलाईनगर 16 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के भिलाई में आज छत्तीसगढ़ी फिल्मों की अभिनेत्री माया साहू पर दिन दहाड़े उसके घर के समीप मोटरसायकल पर सवार युवकों ने हमला किया,और भाग गए।

घटना दोपहर 12 बजे के करीब सुपेला हार्डवेयर लाईन की बतायी जाती है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और विवेचना चालू कर दिया। अभी तक हमला के कारणों का पता नही चल पाया है।शासकीय अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार महिला के सिर के पीछे चोट के निशान बताये जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की फिल्म अभिनेत्री दोपहर 12 बजे के करीब मैं पैदल ही अपने घर से निकलकर अपनी सहेली के पास जा रही थी कि, अचानक पीछे से मोटरसायकल में सवार दो युवक आये और उसके सिर पर वार कर मेरे शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका। पुलिस का कहना है कि, घटना के कारणों का पता किया जा रहा है। फिलहाल आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर हैं। गौरतलब है कि, हाल ही में रिलीज हुई फिल्म लव दीवाना में माया ने मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाया है।