रांची 19 नवम्बर।झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए भरे गये नामांकन पत्रों की आज जांच की जा रही है।
इस चरण के चुनाव के लिए कुल 300 ने परचे दाखिल किये हैं। इस चरण का मतदान सात दिसम्बर को होगा।उम्मीदवार 21 नवम्बर तक अपने नाम वापस ले सकते हैं।दूसरे चरण में मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास, भाजपा से बागी हुए मंत्री सरयू राय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 दिनेश उरांव, मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ, झामुमो के चंपई सोरेन समेत कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं।
इस चरण में 16 सीट अनुसूचित जनजाति जबकि एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। इस बीच पहले चरण के लिए 13 सीटों पर उम्मीदवारों की तस्वीर साफ होने के बाद अब रैलियों का दौर शुरू हो गया है। 21 नवंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को गुमला और पलामू में दो रैलियां करेंगे।