रायपुर 22 सितम्बर।छत्तीसगढ़ में भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की गयी है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज यहां जारी आदेश के अनुसार श्रीमती ऋतु सैन विशेष सचिव मंत्रालय को अपर आवासीय आयुक्त छत्तीसगढ़ भवन नई दिल्ली के पद पर पदस्थ किया गया है।श्रीमती शारदा वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा को संचालक बजट के पद पर पदस्थ किया गया है।
श्रीमती शारदा वर्मा द्वारा संचालक बजट का पदभार ग्रहण करने के दिनांक से श्रीमती आर.संगीता विशेष सचिव सामान्य प्रशासन विभाग तथा संचालक बजट केवल संचालक बजट के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी।
श्री एस. जयवर्धन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) घरघोड़ा जिला रायगढ़ को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा के पद पर पदस्थ किया गया है।