Saturday , April 12 2025
Home / MainSlide / एशियाई तीरंदाजी में भारत ने तीन पदक जीते,तीन और मिलना तय

एशियाई तीरंदाजी में भारत ने तीन पदक जीते,तीन और मिलना तय

बैंकॉक 26 नवम्बर।यहां चल रही एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप में आज भारत ने तीन कांस्य पदक जीते और कम से कम तीन रजत पदक सुनिश्चित कर दिए।

अतनु दास ने पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा में कोरिया के जिन हायेक ओह को 6-5 से हराकर कांस्य पदक जीता। आज ही अतनु ने सीनियर खिलाड़ी तरुणदीप राय और जयंत तालुकदार के साथ मिलकर चीन को हराते हुए पुरूष रिकर्व टीम का भी कांस्य पदक जीत लिया।

दीपिका कुमारी, लेशराम बोम्बायला देवी और अंकिता भक्त की रिकर्व महिला टीम ने जापान को हराकर कांस्य पदक जीता।