रांची 03 दिसम्बर।झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण में नामांकन पत्र दाखिल करने की आज आख़िरी तारीख है।
इस चरण में छह ज़िलों के 16 विधानसभा क्षेत्रों में 20 दिसम्बर को वोट डाले जाएंगे।कल तक 181 उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। नामांकन पत्रों की जांच कल की जाएगी और छह दिसम्बर को नाम वापस लिये जा सकेंगे। इस बीच, दूसरे और तीसरे चरण का चुनाव प्रचार ज़ोरों पर है।
वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज खूंटी के बिरसा कॉलेज स्टेडियम और जमशेदपुर के गोपाल मैदान में दो जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
राज्य में कल विभिन्न दलों के नेताओं ने कई रैलियों को संबोधित किया।चुनावी सभा को संबोधित करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने कुचाई में दावा किया कि केवल उनकी पार्टी ही झारखंड का बेहतर विकास कर सकती है। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि इस बार का चुनाव झारखंड का भविष्य गढने का चुनाव है। झारखंड विकास मोर्चा के प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा और बिजली आपूर्ति सुधारने का वादा किया।कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, जदयू, लोजपा और अन्य वाम दलों के नेता भी अपने प्रत्याशियों के समर्थन में लगातार चुनावी सभाएं कर रहे हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India