Wednesday , January 14 2026

नुकसान की लागत उपद्रवियों से की जाएगी वसूल – उ.प्र. सरकार

लखनऊ 23 दिसम्बर।उत्‍तरप्रदेश सरकार ने फिर कहा है कि हाल के विरोध प्रदर्शनों के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान की लागत उपद्रवियों से वसूल की जाएगी।

      उप मुख्‍यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि इस सिलसिले में प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और जो लोग जुर्माना अदा करने की स्थिति में नहीं होंगे उनकी सम्‍पत्ति जब्‍त कर ली जाएगी। उन्‍होंने कहा कि उच्‍चतम न्‍यायालय ने अपने आदेश में कहा है कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से इसकी वसूली की जाए।

इस बीच, उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने राज्‍य के बुद्धिजीवियों और विद्वानों से अपील की है कि वे कानून व्‍यवस्‍था बनाये रखने में सरकार की सहायता करें।