Sunday , February 23 2025
Home / MainSlide / विराट कोहली आईसीसी एक दिवसीय क्रिकेट रैंकिंग में पहले स्थान पर

विराट कोहली आईसीसी एक दिवसीय क्रिकेट रैंकिंग में पहले स्थान पर

मुबंई 24 दिसम्बर।विराट कोहली और रोहित शर्मा बल्‍लेबाजों की आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट रैंकिंग में पहले और दूसरे स्‍थान पर हैं। वेस्‍टइंडीज के खिलाफ हाल की श्रृंखला में बेहतर प्रदर्शन बाद दोनों ने अपना स्‍थान बरकरार रखा हैं।

रोहित शर्मा ने रविवार को एक वर्ष में एक सलामी बल्‍लेबाज के रूप में क्रिकेट के सभी फॉरमेट में सर्वाधिक रन बनाकर सनत जयसूर्या का 22 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।

क्रिकेट आई.सी.सी. महिला रैंकिंग में भारत की बाएं हाथ की स्‍पीनर राधा यादव को दूसरे स्थान पर रखा गया है। दीप्ति शर्मा पांचवें और पूनम यादव छठे स्थान पर आ गयीं।