गुवाहाटी 26 दिसम्बर।राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने आज आरटीआई कार्यकर्ता और किसान नेता अखिल गोगोई के निवास पर छापे मारे। एजेंसी पहले ही उन्हें इस महीने के शुरू में गिरफ्तार कर चुकी है।
संस्था के सूत्रों ने आज बताया कि अखिल गोगोई पर भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी (गतिविधि) रोकथाम अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। गोगोई की हिरासत की अवधि शुक्रवार को समाप्त होने वाली थी।
विभिन्न किसान संगठनों को परामर्श देने वाले गोगोई को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब असम में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ वे विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India