गुवाहाटी 29 दिसम्बर।असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा है कि उनकी सरकार असम के लोगों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है।
श्री सोनोवाल ने आज सुआलकुची में एक रैली में कहा कि दुनिया की कोई ताकत असम के लोगों को हरा नहीं सकती। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार असम के मूल निवासियों के हितों के विरूद्ध कुछ भी नहीं करेगी। उन्होने कहा कि कांग्रेस और वामपंथी दलों ने वोट बैंक की राजनीति की खातिर अवैध विदेशियों को राज्य में बसाया।
इस रैली में असम के वित्त मंत्री हिमंता-बिस्वा सरमा ने कहा कि इस कानून के तहत राज्य में बांग्लादेश के किसी हिन्दू नागरिक को नहीं बसने दिया जाएगा।प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रणजीत कुमार दास, असम गणपरिषद के नेता और मंत्री अतुल बोरा और केशब महंता ने भी रैली को संबोधित किया।