Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / भारत को चीन के साथ अपनी सीमा पर अधिक ध्यान देने की जरूरत-नरवणे

भारत को चीन के साथ अपनी सीमा पर अधिक ध्यान देने की जरूरत-नरवणे

नई दिल्ली 01 जनवरी।नए थलसेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा कि भारत को चीन के साथ अपनी सीमा पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।

श्री नरवणे ने थल सेना प्रमुख के रूप में गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद आज यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि सेना देश के लिए किसी भी चुनौती से निपटने में सक्षम है।

उन्होने कहा कि थल सेना के जवान सरहद पर तैनात, तैयार और चौकन्‍ना है। 24 बाई 7 बाई 52. आने वाले समय में, भविष्‍य में भी हम आने वाली चुनौतियों की तैयारी करते रहेंगे। हमारी थल सेना युद्ध अनुभवी है और भविष्‍य में भी किसी भी खतरे को टालने के लिए सक्षम है।

चीन के साथ सीमा विवाद पर जनरल नरवणे ने कहा कि सीमा पर शांति बनाये रखने से समाधान का मार्ग प्रशस्त होगा।उन्होंने कहा कि परिचालन तत्परता और सेना का आधुनिकीकरण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।