रायपुर 06 जनवरी।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने निकाय चुनावों में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि उनके सामने जनता का विश्वास जीतने की सबसे बड़ी चुनौती है।
श्री जोगी ने आए किए ट्वीट में कहा कि..इसमें किसी को संदेह नहीं है कि पैसे, प्रशासन और प्रक्रिया के भरपूर दुरुपयोग के बावजूद जनता ने न तो कांग्रेस और न ही भारतीय जनता पार्टी को नगरी निकाय चुनावों में स्पष्ट जनादेश दिया है। अधिकांश महापौर और अध्यक्ष ख़रीद-फ़रोख़्त की उपज हैं।किंतु मेरा मानना है कि अब इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है..।
उन्होने कहा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) शुभकामनाएँ देती है और उम्मीद करती हैं कि वे लोकतंत्र की इस सबसे महत्वपूर्ण कसौटी पर खरे उतरेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India