Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए

जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 07 जनवरी।जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ अलग अलग मुठभेड़ों में दो आतंकवादी मारे गए।

पुलिस के अनुसार दक्षिणी कश्मींर के अवंतीपोरा क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद आज तड़के अवन्तीदपोरा के चुरसू गांव में तलाशी अभियान के दौरान ये आतंकवादी मारा गया।

पुलवामा जिले के सैल गांव में एक अन्य घटना में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।पुलिस सूत्रों ने बताया कि विशेष सूचना मिलने के बाद गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया। मारा गया आतंकवादी स्थानीय युवक था, जो हाल ही में आतंकवादी गुट में शामिल हुआ था।