Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / वैश्विक सम्मेलन रायसीना संवाद शुरू

वैश्विक सम्मेलन रायसीना संवाद शुरू

नई दिल्ली 14 जनवरी।भू-राजनीति और भू-अर्थनीति पर भारत का महत्‍वपूर्ण वैश्विक सम्‍मेलन रायसीना संवाद आज शाम शुरू हो गया।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उद्घाटन सत्र में हिस्‍सा लिया। न्‍यूजीलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री हेलन क्‍लार्क, अफगानिस्‍तान के पूर्व राष्‍ट्रपति हामिद करजई, कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्‍टीफन हार्पर, स्‍वीडन के पूर्व प्रधानमंत्री कार्ल बिल्‍ट, डेनमार्क के पूर्व प्रधानमंत्री आंद्र फोग रासमुसेन, भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री त्‍शेरिंग टोबगे और दक्षिण कोरिया के पूर्व प्रधानमंत्री हान स्‍युंग-सू भी उद्घाटन सत्र में शामिल हुए।

दुनिया के सात पूर्व राष्‍ट्राध्‍यक्षों या शासनाध्‍यक्षों ने विश्‍व के सामने प्रमुख चुनौतियों के बारे में अपने विचार साझा किए। रायसीना संवाद का पांचवां अंक विदेश मंत्रालय और ऑब्‍जर्वर रिसर्च फाउण्‍डेशन द्वारा संयुक्‍त रूप से आयोजित किया जा रहा है।

तीन दिवसीय इस सम्‍मेलन में रूस, ईरान, ऑस्‍ट्रेलिया, मालदीव, दक्षिण अफ्रीका, डेनमार्क, उज्‍बेकिस्‍तान और यूरोपीय संघ सहित 12 देशों के विदेश मंत्री हिस्‍सा ले रहे हैं।