Wednesday , October 15 2025

शिवाक्ष साहू ने खेलो इंडिया गेम्स में छत्तीसगढ़ को दिलाया पहला गोल्ड मेडल

रायपुर 19 जनवरी।असम की राजधानी गुवाहाटी में चल रहे खेलो इंडिया गेम्स में शिवाक्ष साहू ने पहला स्वर्ण पदक दिलाया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खेलो इंडिया गेम्स में छत्तीसगढ़ को प्रथम गोल्ड मेडल दिलाने पर तैराक शिवाक्ष साहू को बधाई दी है।

शिवाक्ष साहू ने 21 कटेगरी में 400 मिडले रेस में पहला स्थान प्राप्त किया तथा उनके छोटे भाई रुद्राक्ष साहू ने कांस्य पदक जीता।