Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / तमिलनाडु की लड़कियों ने बास्केट बॉल का खिताब जीता

तमिलनाडु की लड़कियों ने बास्केट बॉल का खिताब जीता

गुवाहाटी 20 जनवरी।यहां खेले जा रहे तीसरे खेलो इंडिया युवा खेलो में आज तमिलनाडु की 17 वर्ष से कम आयु वर्ग की लड़कियों ने बास्केट बॉल का खिताब जीता।

रोमांचक मुकाबले में तमिलनाडु ने राजस्थान को 57 के मुकाबले 59 अंक से हराया।  21 वर्ष से कम आयु वर्ग में पंजाब की लड़कियों ने तमिलनाडु की टीम को पराजित कर कांस्य पदक जीता। बास्केट बॉल में 17 वर्ष से कम आयु के केरल ने लड़कों के वर्ग में और कर्नाटक ने लड़कियों के वर्ग में कांस्य पदक जीता।

हॉकी में 17 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों के वर्ग में हरियाणा ने पेनाल्टी शूट आउट में झारखंड को हराकर स्वर्ण जीता। महाराष्ट्र 60 स्वर्ण पदकों के साथ तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है।