Sunday , September 28 2025

संसद का बजट सत्र कल से होगा शुरू

नई दिल्ली 30 जनवरी।संसद का बजट सत्र कल से शुरू हो रहा है।सीएए सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर सत्र के काफी हंगामेदार होने के आसार है।

सरकार ने आज दोनों सदनों की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है। लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने भी आज शाम सभी पार्टियों की बैठक बुलाई है। बैठक के दौरान श्री बिरला लोकसभा का सुचारू रूप से संचालन करने के लिए सभी पार्टियों से सहयोग की अपील करेंगे।

बजट सत्र का पहला चरण कल संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से शुरू होगा।आर्थिक सर्वेक्षण कल संसद में पेश किया जाएगा, वहीं बजट शनिवार को प्रस्तुत किया जाएगा।

सत्र का पहला चरण अगले महीने 11 फरवरी तक चलेगा। लगभग एक माह के अवकाश के बाद बजट सत्र दो मार्च को फिर शुरू होगा और तीन अप्रैल को समाप्त होगा।