लखनऊ 03 फरवरी।उत्तरप्रदेश पुलिस ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में पिछले चार दिनों में पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े 108 लोगों को गिरफ्तार किया है।
प्रदेश के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने आज यहां बताया कि 108 लोगों की गिरफ्तारी पिछले चार दिनों में हुई है। ये जो 25 पहले जिनकी गिरफ्तारी हुई थी उन पर कार्रवाई उसके अतिरिक्त कार्रवाई बहुत सख्ती से की गई है।
उन्होने बताया कि इस संगठन के बारे में और भी जानकारी इक्ट्ठा की जा रही है।इनके फाइनेंशिएयल ट्रांजेक्शन्स की भी जानकारी ली जा रही है और इसमें केंद्रीय एजेंसीज़ का भी सहयोग लिया जा रहा है।
पिछले वर्ष दिसम्बर में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शनों में इस संगठन की संदिग्ध भागीदारी को देखते हुए उत्तरप्रदेश पुलिस ने इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India