Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / आतंकवाद की चुनौती काफी गंभीर – राजनाथ

आतंकवाद की चुनौती काफी गंभीर – राजनाथ

नई दिल्ली 04 फरवरी।रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि आतंकवाद की चुनौती काफी गंभीर है, लेकिन भारत ने दिखा दिया है कि वह आतंकवादी गुटों और उन्हें संरक्षण देने वालों के खिलाफ कारगर कार्रवाई में सक्षम है।

श्री सिंह ने कल यहां तीसरे रक्षा अधिकारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जैसा विशाल देश केवल कुछ देशों तक रक्षा सहयोग सीमित नहीं रख सकता, इसे लगातार विस्तार देने के प्रयास किए जाने चाहिए।

उन्होंने विदेशों में दस नई रक्षा शाखाएं खोले जाने की घोषणा की ताकि दस और रक्षा अताशे की नियुक्ति हो सके। रक्षामंत्री ने कहा कि इससे भारत की रक्षा कूटनीति और मजबूत होगी।