Friday , May 17 2024
Home / MainSlide / मुर्मू ने की वित्तीय समावेशन लोक-सम्पर्क अभियान की शुरूआत

मुर्मू ने की वित्तीय समावेशन लोक-सम्पर्क अभियान की शुरूआत

जम्मू 12 फरवरी।जम्‍मू कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल गिरीश चन्‍द्र मुर्मू ने वित्‍तीय समावेशन लोक-सम्‍पर्क अभियान की शुरूआत की है। इसमें सभी गैर बैंकिंग क्षेत्रों में सेवाओं के विस्‍तार पर विशेष जोर दिया गया है।

प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत व्‍यस्‍कों के बैंक खाते खोलने, रू-पे कार्ड को बढ़ावा देने, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति योजना के तहत सूचीबद्ध करने पर भी बल दिया गया है। इसके अलावा मुद्रा योजना, आवास और अन्‍य छोटे ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड जारी करना और कई अन्‍य कार्यक्रम भी इसमें शामिल हैं।

इस अवसर पर उपराज्‍यपाल ने चार स्‍व-सहायता समूहों को सम्‍मानित किया। इनमें से दो जम्‍मू कश्‍मीर बैक और दो जम्‍मू कश्‍मीर ग्रामीण बैंक द्वारा वित्‍त पोषित हैं।उन्‍होंने मुद्रा, प्रधानमंत्री आवास योजना, शिक्षा और आवासीय वित्‍त के तहत जम्‍मू से 10 लाभार्थियों को स्‍वीकृति पत्र भी दिये।