नई दिल्ली 28 फरवरी।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के विकास में महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए कहा है कि वैज्ञानिक अनुसंधान के लाभ तभी प्रभावशाली होंगे जब वे दूरदराज के संस्थानों, युवाओं, महिलाओं और सामाजिक-आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तक पहुंचेंगे।
श्री कोविंद ने आज यहां राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि विकास और कल्याण में योगदान के लिए लोगों को काम करना चाहिए।इस अवसर पर उपराष्ट्रपति एम० वेंकैया नायडू ने सभी वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं से विज्ञान और प्रौदयोगिकी का इस्तेमाल करने का आग्रह किया है ताकि लोगों के जीवन को सुखद और खुशहाल बनाया जा सके।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सरकार देश में अनुसंधान और नवाचार के लिए बेहतर माहौल बनाने के अनेक प्रयास कर रही है।इस अवसर पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन ने वैज्ञानिकों से विभिन्न क्षेत्रों में उभर रही समस्याओं के समाधान के राष्ट्रीय प्रयास में भागीदारी करने का अनुरोध किया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India