Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / अमरीका और तालिबान में शांति समझौते पर हस्ताक्षर

अमरीका और तालिबान में शांति समझौते पर हस्ताक्षर

दोहा 29 फरवरी।अमरीका और तालिबान में आज यहां एक शांति समझौते पर हस्‍ताक्षर किए। इसके तहत अमरीका, अफगानिस्‍तान में अपने सैनिकों की चरणबद्ध तरीके से वापसी करेगा।

कतर में भारत के राजदूत कुमारन इस समझौते पर हस्‍ताक्षर किए जाने के समय मौजूद थे।भारत,अफगानिस्‍तान में शांति और सुलह प्रक्रिया में एक महत्‍वपूर्ण पक्ष रहा है।

समझौते के तहत युद्धविराम के बाद अफगानिस्‍तान में शासन में साझेदारी को लेकर तालिबान को अफगान सरकार और अन्‍य नागरिक एवं राजनीतिक समूहों के साथ बातचीत शुरू करनी होगी। 18 साल पहले अमरीका में हुए 11 सितम्‍बर के हमले के बाद अमरीका ने तालिबान पर हमले का आदेश दिया था।