Thursday , October 16 2025

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ श्रृंखला दो- शून्य से जीती

क्राइस्टचर्च 02 मार्च।न्‍यूजीलैंड ने भारत को दूसरे और अंतिम क्रिकेट टैस्‍ट मैच में सात विकेट से हराकर श्रृंखला दो-शून्‍य से जीत ली है।

132 रन के लक्ष्‍य को न्‍यूजीलैंड ने तीन विकेट पर हासिल कर लिया। इससे पहले कल के स्‍कोर छह विकेट पर 90 रन से आगे खेलते हुए भारत की दूसरी पारी 124 रन पर सिमट गई।

पहली पारी में भारत के 242 रन के जवाब में न्‍यूजीलैंड ने 235 रन बनाए थे। काइल जेमिसन को मैन ऑफ द मैच और टिम साउदी को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।